दतिया/एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर न्यू कलेक्टेड कलेक्टर के पास अपनी समस्या लेकर आ रहे थे तभी वह,सेमाई चौराहे पर बाइक बाइक फिसलने से गिर पड़े जिसमें से एक युवक घायल हो गया लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और बाइक पर सवार होकर सीधे तीनो लोग न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को अपनी समस्या सुनाई तो कलेक्टर ने समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए वहीं घायल युवक को सीएमएचओ को बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां युवक का उपचार कर भर्ती किया गया
देवेंद्र कुमार पिता देवी सिंह जाटव उम्र 36 वर्ष निवासी घनश्यामपुर, साथ में देवेंद्र का जीजा सुभाष पिता जगदीश जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी महानपुर जिला ग्वालियर, और उसकी पत्नी के साथ तीनो लोग शिकायत लेकर न्यू कलेक्ट्रेट कलेक्टर के पास आ रहे थे तो सेमाई चौराहे पर बाइक फिसल कर गिर पड़े जिसमें सुभाष के पैरों में गंभीर चोटें आएंगे लेकिन तीनों ने बिना इलाज कराएं सीधे कलेक्टर संजय कुमार के पास न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे तो कलेक्टर ने पूरी गंभीरता से समस्या को सुना और तत्काल ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए वही सीएमएचओ आर्मी कुरेले को बुलाकर तुरंत ही घायल सुभाष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां उपचार जारी है
यह
थी समस्या
संतोष कुमार जाटव बिजली के करंट लगने से दिनांक 30 साथ 2022 को ग्राम घनश्यामपुर में मौत हो गई थी जिसकी सहायता राशि के लिए यह दर-दर भटक रहे थे तभी मृतक के जीजा सुभाष ने अपने साले को समझाया और वह कलेक्टर के पास शिकायत लेकर जा रहे थे




