Breaking दतिया

रामजानकी संकटमोचक हनुमान मंदिर की जमीन पर दबंगों का कब्जा, हटाए जाने के आदेश पर भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही

शासकीय मंदिर के पुजारी राजू उर्फ राज नारायण चौबे कलेक्टर को 2018 से दे रहे आवेदन, आदेश तो होता है लेकिन अमल नहीं किया जा रहा

———————————————————दतिया /रामजानकी संकटमोचक हनुमान मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा शासकीय मंदिर के पुजारी राजू उर्फ राज नारायण चौबे ने बताया की राम जानकी संकट मोचन हनुमान मंदिर की जमीन फतेहपुर में 13 बीघा है जिसका सर्वे नंबर,177.020, 346.693, 420.068.412.037 है इस जमीन पर बेताल पिता छोटे राजा गुर्जर के द्वारा कब्जा किया गया है जिस को हटाए जाने के लिए सेवढा तहसील सहित पटवारियों को भी आवेदन दिया जा चुका है इसका पहला आवेदन 2018 में दिया था तो वही कोई कार्यवाही नहीं हुई थी तभी कलेक्ट्रेट में भी इसका आवेदन दिया गया था जिसे कब्जा मुक्त कराने के लिए आदेश 13/07 2018 में हुआ था और सिविल जेल की कार्यवाही वही ₹5000 का अर्थदंड के तहत कार्रवाई की गई थी लेकिन अभी तक आदेश पर अमल नहीं किया गया ना ही जमीन कब्जा मुक्त हुई,

वहीं दूसरी ओर, सिकरी में भी राम जानकी संकट मोचन हनुमान मंदिर की 5 बीघा जमीन पर भी कब्जा किया गया है यहां मंदिर की जमीन पर, राममिलन कैलाश पस्तूर के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है इस पर भी आपत्ति करते हुए मंदिर के पुजारी पुजारी राजू उर्फ राज नारायण चौबे एक ही तारीख 2018 में आवेदन दिया था यहां मंदिर की 5 बीघा जमीन खसरा क्रमांक 1071 पर है यहां पर भी प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराने के लिए आदेश 13/07 2018 में किया साथ ही अवैध कब्जा करने वालों पर ₹5000 का अर्थदंड एवं सिविल जेल की कार्यवाही का आदेश निकाला, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, हाल ही में कलेक्टर संजय कुमार की जनसुनवाई में पहुंचे मंदिर के पुजारी ने आवेदन दिया था तो कार्रवाई तो हुई दोनों जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ एक आदेश दिनांक 27/09/2022 को निकला जिसमें दोनों जगह की जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते यह कार्रवाई नहीं हुई वही आपको बता दें कि अवैध कब्जा किया लोगों पर ₹5000 का अर्थदंड और सिविल जेल की कार्रवाई का आदेश था लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है,

शासकीय मंदिर के पुजारी राजू उर्फ राज नारायण चौबे कलेक्टर संजय कुमार की जनसुनवाई में पहुंचकर आज कलेक्टर को मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा किए लोगों के खिलाफ ज्ञापन दिया जमीन मुक्त कराने की मांग की वही कलेक्टर संजय कुमार ने मंदिर की जमीन के आवेदन को बड़ी गंभीरता से लेते हुए आवेदन को पढ़ा और जमीन मुक्त कराने का आश्वासन दिया,

अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है या हमेशा की तरह आदेश तो निकलेंगे लेकिन अमल नहीं होगा

hindustan