दतिया/सोमवार दुपदर शहर के कुशवाहा समाज ने जैसीनगर थाने में गांव सेमरा गोपाल के निवासी कृतेश पटेल की थाने में पुलिस की सुरक्षा में मौत की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि,जैसीनगर तहसील के गांव सेमरा गोपाल के निवासी कृतेश पटेल को जैसीनगर थाने में किसी मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा थाने में मारपीट की गई जिसमें कृतेश पटेल कुशवाहा के शरीर पर गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी थाने में पुलिस की सुरक्षा में मौत हो गई।
जिसको पुलिस बंदीगृह में फांसी पर लटका कर आत्महत्या बता रही है। शव के पोस्टमार्टम जांच भी सही ढ़ंग से नहीं की गई। जब परिवार द्वारा इसका विरोध किया गया तो पुलिस द्वारा मृतक के परिवार पर लाठी चार्ज किया गया। इतना ही नही परिवार को डरा धमकाकर बिना अनुमति के शव को जला दिया गया। उक्त घटना से सम्पूर्ण प्रदेश में कुशवाहा समाज के लोगो के अंदर रोष व्याप्त है।



