शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बडोनी मैं स्कूल के बच्चे के बैग में निकला सांप
बरसात के मौसम में ज्यादा दिन रखे बैग को चेक करके कहीं ले जाएं हो सकता है बैग में सामान की जगह और कुछ भी हो सकता है ऐसा ही कुछ नजारा शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बड़ौनी मैं देखने को मिला स्कूल पढ़ने आई एक बच्ची के बैग में सांप निकला
उमा रजक निवासी मलखान वाला बाग बडोनी जब हाई सेकेंडरी स्कूल 1:00 बजे स्कूल पहुंची तो छात्रा जब क्लास में बैठी हुई थी तो उसने महसूस किया कि उसके बैग में किताबों की जगह और कुछ भी है तभी स्कूल में पदस्थ टीचर सोनी के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल पर बैग रखकर सोनागिर चौराहे पर पहुंचे और उस बैग को खोलकर उसकी किताबें निकाली तो देखा कि उसमें एक बड़ा ही लंबा सांप देखने को मिला वही स्कूल के टीचर की सराहनीय भूमिका देखने को मिली, नहीं तो कई बच्चों की जान पर आ सकती थी बात
संवाददाता संगम कुशवाहा की रिपोर्ट




