भितरवार बिग ब्रेकिंग — 
इलेवन के वी की बिजली लाइन से लगा 30 वर्षीय युवक को करेंट , बाल बाल बचा युवक
सामुदायिक भवन की छत पर टेंट के गीले कपड़े सुखा रहा था युवक
वार्ड नं 4 गोलेश्वर मंदिर के पास की घटना
कपड़े डालते समय पीछे से टकराया इलेवन के वी बिजली का तार , गर्दन में लगा युवक को करेंट
करेंट के झटके से छज्जे पर गिरा युवक
आसपास से निकल रहे लोगों ने चीख सुनकर युवक के परिजनों को दी सूचना ।
युवक का नाम दीवान सिंह कुशवाह ,उम्र 30 वर्ष निवासी सांखनी
कुशवाह टेंट हॉउस पर काम करता था युवक
परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल
भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक का इलाज जारी
मोहल्ले वासियों ने बताया कई बार शिकायत के बाद नहीं हटाई लाइन ,
नीचे लटकते है तार ,जिससे पूर्व में भी हो चुके है हादसे ,
फिर भी नहीं लिया बिजली विभाग ने सबक
एक बार फिर आयी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने
भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर




