Breaking दतिया

आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर दतिया थाना सिविल लाईन पर शांति समिति की बैठक संपन्न,

दतिया।बुधवार को आगामी त्यौहार मोहर्रम (ताजिया जुलूस) त्यौहार के मद्देनज़र शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रभारी सिविल लाइन सुनील बनोरिया द्वारा थाना परिसर पर शांति समिति की बैठ आयोजित की गईं।बैठ में ताजिया कमेटी के सदस्य, प्रतिनिधि, एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रह। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा कर त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।बैठक के दौरान थाना प्रभारी सिविल लाइन सुनील बनोरिया ने नागरिकों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और शांति के साथ त्योहार मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना अथवा सोशल मीडिया पर उत्तेजक सामग्री से सावधान रहें तथा कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Abhishek Agrawal