Breaking दतिया

गोंदन थाना पुलिस ने अवैध छुरीधारी युवक को किया गिरफ्तार —–

गोंदन थाना पुलिस ने अवैध छुरीधारी युवक को किया गिरफ्तार
—–——————————————————–
दतिया।गोंदन थाना पुलिस ने अवैध छुरीधारी युवक को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गोदन थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर एवं पुलिस टीम ने ग्राम रिछोरा में आंगनवाड़ी केंद्र के पास से आरोपी विक्रम पुत्र जयराम बाल्मिक उम्र 44 साल निवासी रिछोरा के कब्जे से एक लोहे की धारदार छुरी जप्त कर वापसी थाना पर अपराध क्रमांक7/22 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोवरन सिंह तोमर उप निरीक्षक शिवदयाल भार्गव आरक्षक रविंद्र कुमार प्रधान आरक्षक परशुराम आरक्षक लकी यादव सैनिक राम लखन आरक्षक संतोष सागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

hindustan