दतिया|रोट्रेक्ट क्लब डिस्ट्रिक्ट 3053 के ड़ीआरआर.श्री दीपेंद्र सिंह जादौन के निर्देशानुसार एवं रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष *श्री पंकज जड़िया जी के निर्देशानुसार एवं रोट्रेक्ट क्लब दतिया के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र दिसोरिया के मार्गदर्शन* दिनांक: 23 सितंबर 2022 शुक्रवार को नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम जुझारपुर तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया में किया जायेगा।
उक्त आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर *तपस्वी सम्राट सन्मति सोनागिर के सहयोग* से आयोजित किया जायेगा।जिसमे *मुख्य अतिथि के रूप में मा0 कुँ.घनश्यान सिंह जूदेव विधायक सेवढ़ा* उपस्थित होंगे।यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।जिसमे दतिया जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के व्यक्तो का नेत्र परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा।
सभी क्षेत्र बसियो से निवेदन है कि आप प्रातः 10:00 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम जुझारपुर तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया में उपस्थित हो।यह कार्यक्रम रोट्रेक्ट क्लब दतिया द्वारा निःशुक्ल आयोजित किया जा रहा है।उक्त जानकारी रोट्रेक्ट क्लब के एडमिनिस्ट्रेटिव सर्वेस श्री शुभम कमरिया द्वारा दी गई है।*रोट्रेक्ट क्लब दतिया के द्वारा नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर 23 सितंबर 2022 शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।*




