भोपाल महापौर का चुनाव जीतने के बाद महापौर मालती राय अपने परिवार के साथ दतिया पीताम्बरा पीठ पहुंचकर राजसत्ता की देवी मां बगलामुखी का आशीर्वाद लिया।

बुधवार शाम भोपाल की महापौर मालती राय सड़क मार्ग से होते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ पीतांबरा मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन कर वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की जीतने के बाद अब भोपाल मैं विकास कार्य कराने हैं और भोपाल को एक सुलिम भोपाल बनाना है। बहुत सारी योजना है जिन्हें शपथ के बाद लागू करेंगे।
कुलदेवी के भी किए दर्शन
महापौर मालती राय के देवर वीरेंद्र राय ने बताया कि वह मूल था उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के गांव बलाबेहत के निवासी है। यहां उनकी कुलदेवी का मंदिर बना हुआ है। भोपाल से हम लोग सीधा कार से गांव पहुंचे यहां दर्शन करने के बाद पीतांबरा माता के दर्शन कर वापस भोपाल के लिए निकलेंगे।




