Breaking ग्वालियर

प्रकाश जनरल स्टोर के संचालक पर चलाई गोली , बाल बाल बचे दोनो भाई

भितरवार में सरेआम बीच बाजार में प्रकाश जनरल स्टोर पर बदमाशों ने चलाई गोली

 

दुकान संचालक और उसका छोटा भाई बाल बाल बचे

पैसों की मांग को लेकर चलाई गोली

नगर में व्यापारियों में फैली दहशत

भितरवार में गुंडे मवाली ओ का बड़ा आतंक

आरोपी पूर्व में भी कर चुके ऐसी वारदात

बदमाशो के हौसले बुलंद , दिन में भी सुरक्षित नहीं व्यापारी

प्रकाश जनरल स्टोर पर चलाई गोली

मेन तिराहे की है घटना

मौके से फरार हुए आरोपी

पुलिस पहुंची मौके पर कर रही है मामले की जांच
मौके से बरामद हुआ कारतूस

फरियादी ने बताया एक आरोपी का नाम है एंदल गुर्जर , साथ मे एक था नकाबपोश साथी

व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर पहुंचे थाने

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal