सावन के दूसरे शनिवार को सिद्ध पीठ पितांबरा मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़
======================
तांत्रिक सिद्ध शक्ति पीठ पितांबरा मंदिर पर भक्तों ने लाइन में खड़े होकर किए मां के दर्शन की पूजा अर्चना
=========================
दतिया शनिवार शाम / सावन माह के दूसरे शनिवार के दिन तांत्रिक शक्ति सिद्ध पीठ पीतांबरा मंदिर पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुख्य मंदिर के द्वार से राजगढ़ चौराहे तक लाइन में खड़े होकर बारी-बारी से माता के दर्शन करने पहुंचे पितांबरा मंदिर के अंदर भी जब देखा तो वहां पर भी एक जन सैलाब दिखाई दिया भक्तों ने मां बगलामुखी के दर्शन किए वा महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव पर पूरे विधि विधान से जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा मां धूमावती माई के दर्शन कर भक्तों ने पुण लाभ प्राप्त किया इस मौके पर मंदिर के चारों तरफ जगह-जगह नगर के समाजसेवी द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे दूर दराज से आए भक्तगण मां पीतांबरा की नगरी से भूखे प्यासे ना जाए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच भक्तों ने मां के दर्शन कर पूर्ण लाभ उठाया
