ग्वालियर

निरीक्षण में तहसीलदार को सहारन आंगनवाड़ी केंद्र मिला बंद, स्कूलों का भी जाना हाल/भितरवार/संवाददाता/कमल साहू

स्लग/निरीक्षण में तहसीलदार को सहारन आंगनवाड़ी केंद्र मिला बंद, स्कूलों का भी जाना हाल/भितरवार/संवाददाता/कमल साहू

एंकर-/सोमवार को भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव आधा दर्जन बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ पीड़ित हितग्राहियों का हालचाल जानने के लिए पहुंचे तो उन्हें ग्राम सहारन का आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला जिस पर उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं क्षेत्र में पदस्थ सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस देने के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों के लिए प्रतिवेदन बनाकर भेजा. वहीं स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों को निर्देशित किया कि लगभग 18 माह के इंतजार के बाद कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के विद्यालय द्वारा खोले गए हैं जिनमें हर हाल में सभी शिक्षक पूरी कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए शिक्षण कार्य कराएं. वही बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मिलते हुए उनका हालचाल जाना तो ग्रामीणों ने बाढ़ के बाद वितरित की गई राहत राशि नुकसान के अनुसार ना मिलने की बात कही तो कई ग्रामीणों ने बाढ़ के हालातों के बाद जगह-जगह गांव में कीचड़ उत्पन्न होने से मच्छरों के प्रकोप के संबंध में बताया.जिस पर श्री श्रीवास्तव ने उक्त समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. इस दौरान नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली एवं राजस्व निरीक्षक और पटवारी की प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

hindustan