भितरवार। ऑक्सीजन के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जुबान व बेजुबान सभी प्राणी ऑक्सीजन से ही जीवित है। चंद्र स्वार्थ में मानव हरे पेड़ों को अंधाधुंध काट रहा है। जबकि पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल है। चूंकि जागते-सोते,चलते-दौड़ते,उठते-बैठते, कार्य करते-आराम करते हर वक्त हम ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं, लेकिन इसके बदले में प्रकृति को कोई कीमत अदा नहीं करते। पौधे ही ऑक्सीजन के मूल वाहक होते हैं। बढ़ती आबादी को भरपूर ऑक्सीजन देने के लिए मौजूदा पेड़-पौधे कम है। इस असंतुलन से ही पर्यावरण को खतरा महसूस होने लगा है। प्रकृति मानव को मुफ्त में ऑक्सीजन समेत अनेकों उपहार देती है, लेकिन कोई कीमत नहीं लेती। मानव भागदौड़ की आपाधापी में पेड़ पौधों की महत्ता को यूं ही भूल जाता है, जैसी उसका जीवन बगैर ऑक्सीजन के ही संचालित होता है। मानव का यह नैतिक धर्म व जिम्मेदारी है कि हम असंतुलित हो रहे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। क्योंकि पौधे हमें ना सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फूल, फल,औषधि व इमारती लकड़ीया भी देते है। यह बात शनिवार को सिविल न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह द्वारा शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहीं। साथ ही दोनों ही प्रांगण में छायादार 200 पौधे लगाए गए।
माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में संचालित पंच-ज अभियान के तहत भितरवार सिविल न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा के मार्गदर्शन में 5 दिन तक पौधारोपण कार्यक्रम जन जागरूकता के साथ चलाया गया। तो वहीं शनिवार को उक्त अभियान के समापन अवसर पर शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण पर व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया। इस दौरान न्यायालय कर्मचारियों के अलावा स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए पीपल, नीम, शीशम आदि के छायादार पौधे लगाए। साथ ही लगाए गए पौधों का संरक्षण करने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य ज्ञानेश चतुर्वेदी, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य जयमंती मिंज, लोक अभियोजन अधिकारी विक्रांत गौर, न्यायालय स्टाफ में रीडर शैलेंद्र झा, स्टेनो जितेंद्र शर्मा, साक्ष्य लेखक अर्पित यादव, नायब नाजिर मनमोहन सिहारे, आरक्षक विनोद कुशवाह, श्यामेंद्र सिंह तोमर आदि ने सामूहिक रूप से पौधों का संरक्षण करने का संकल्प लिया साथ ही उपस्थित छात्रों को पौधा

रोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अगर एक पौधा भी लगाता है तो लाखों पौधे इस मानसून सत्र में क्षेत्र के अंदर लगाए जा सकते हैं जिससे पर्यावरण का संतुलन सुधर सकता है।
भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर


