Breaking दतिया

थाना भांडेर पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता के कब्जे से 60 लीटर शराब जप्त कर,आरोपी को किया गिरफ्तार 

दतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे चलाए जा रहे अवैध शराब धरपकड अभियान के तहत दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में वं एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाण्डेर विनीत तिवारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर से थाना भाण्डेर की पुलिस टीम से दबिस दिलाकर महाराम की पंचर दुकान के पास सालौन-ए तिराहा चिरगांव भाण्डेर रोड पर दबिस देकर आरोपी नीरज कुशवाह पुत्र रामकिशुन कुशवाह निवासी ग्राम सैतोल थाना भाण्डेर जिला दतिया के कब्जे से दो जरी कैनो मे भरी कुल 60 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब कुल कीमती 6 हजार रुपये की अवैध रूप से विक्रय हेतु कब्जे मे रखना पाई जाने से उक्त शराब पंचान के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एवं थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया। उक्त कार्यवाही निरीक्षक विनीत तिवारी थाना प्रभारी भाण्डेर, प्र.आर. देवसिंह, आर. बलवीर सिंह, आर. वीर प्रताप, आर. वीर सिंह, आर.चालक लोकेन्द्र यादव थाना भाण्डेर की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal