एंकर- शुक्रवार की देर शाम लगभग 9:00 दो ट्रक माल भरकर ग्वालियर की ओर जा रहे थे, तभी भितरवार पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित डबरा भितरवार सड़क मार्ग के पास भितरवार नगर परिषद के अस्थाई दखल नाके पर तैनात ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा उक्त दोनों ट्रक चालकों से 400-400 रुपए मांगे जा रहे थे ना देने की स्थिति में कम से कम 25 से 30 मिनट तक सड़क का यातायात प्रभावित हो गया और जाम लगने लगा। इसी दौरान भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव का वहां से निकलना हुआ उक्त ट्रक चालकों ने मामले की जानकारी तहसीलदार को दी तो उन्होंने तत्काल दखल नाके पर पुलिस और राजस्व कर्मचारियों की सहायता से छापा मारा तो वहां से बगैर नगर परिषद की सील लगी हुई रसीद कट्टा सहित अन्य दस्तावेज मिले जिन्हें जप्त करने की कार्रवाई की गई। वही तहसीलदार के निर्देश पर पहुंची नगर परिषद की जेसीबी मशीन की सहायता से नाका ठेका पर लगी ठेकेदार की गुमटी को नष्ट करते हुए सामान को जप्त करने की कार्यवाही की गई।
हालांकि इस दौरान भितरवार नगर परिषद सीएमओ की भूमिका कार्रवाई में संदेहस्पद नजर आई। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ ने तहसीलदार से मुखातिब होते हुए कहा कि इस प्रकार कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी जिस पर तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने सीएमओ को जप्त किए गए रसीद कट्टे दिखाएं और कहा कि तत्काल संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराओ जिसके बाद सीएमओ बगली काटते हुए नजर आए। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोग इस बात को सुनकर हैरतअंगेज हो गए कि सीएमओ ठेकेदार का कितना पक्ष ले रहे हैं। हालांकि तहसीलदार ने मौका पंचनामा के बाद संबंधित नाके को हटाकर जब्ती की कार्रवाई की।
भितरवार से
कृष्ण कांत शर्मा की रिपोर्ट



