Breaking ग्वालियर

1 घंटे की झमाझम बारिश से वार्ड 10 के दर्जनों घर और गलियां हुई पानी से लबालब

भितरवार। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं शासकीय उत्कृष्ट बालिका छात्रावास की ओर जाने वाले आम रास्ते के अलावा रहने वाले लोगों के घरों में बुधवार को एक बार फिर लगभग 1 घंटे तक हुई झमाझम बारिश के दौरान बाढ़ जैसे हालात नजर आए। क्योंकि चारों ओर गलियों में और घरों में पानी ही पानी नजर आया इस दौरान रह वासियों के घरों के अंदर पानी भर जाने से लोगों के घर की गृहस्थी का सामान भी पानी से भीग कर खराब हो गया। तो वही स्कूली बच्चों को घुटने तक सड़कों पर भरे पानी के बीच घर पहुंचना पड़ा इस दौरान कई छोटे-छोटे बच्चों को पानी भर जाने के कारण उनके अभिभावक उन्हें लेने स्कूल पहुंचे और कठिन परिश्रम के साथ होने पानी से लेकर घर पहुंचे।

 

बुधवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे यकायक मौसम में बदलाव आया और पहले रिमझिम फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जिसके कारण जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वही क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य शुरू होने की संभावना जागी जिसके चलते हुए चेहरों पर खुशी की चमक दिखी। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद की लापरवाही भी सामने आई जहां वार्ड क्रमांक 10 में एक बार फिर पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण बारिश का पानी आवागमन के रास्ते पर डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा हो गया जिसके कारण गलियों में आवागमन के दौरान रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास एवं हनुमान मंदिर एक आम रास्ते पर पड़ने वाले दर्जनों घरों में भी नाली के पानी के साथ बारिश का पानी भर गया जिसके कारण कई घरों में रखा घर गृहस्ती का सामान भी लोगों का खराब हो गया।जब नगर में बारिश हुई उसी दौरान स्कूलों की छुट्टी हो गई जिसके कारण बच्चे अपने घरों तक नहीं पहुंच सके। अभिभावक अपने बच्चों को बारिश को देखते हुए और पानी के भराव के कारण स्कूल लेने पहुंचे और वह बड़ी कठिन परिश्रम के साथ बच्चों को डेढ़ से दो फीट भरे पानी के भीगते हुए घरों तक ले गए। इस दौरान बच्चों की यूनिफॉर्म और जूता, मोजा और स्कूली बैग भी खराब हो गए। इतना ही नहीं नगर परिषद द्वारा हनुमान मंदिर के ऊपरी हिस्से में बने नाले की सफाई भी नहीं कराई गई जिसके कारण नाले से ओवरफ्लो होकर पानी निचले हिस्से में भर गया। जिसके कारण शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास का प्रांगण भी तालाब की तरह नजर आया। वहीं लोगों को आवागमन में परेशानी उठाना पड़ी। बता दें कि वार्ड क्रमांक 10 के बाशिंदे पिछले 2 वर्षों से पानी भराव की समस्या का सामना कर रहे हैं उक्त समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन अधिकारियों के द्वारा 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया है जिसके कारण रह वासियों में काफी आक्रोश है। वही परेशानी का सामना कर रहे हमीर सिंह यादव, हरि मोदी, लाखन सिंह आदि ने बताया कि पहले पानी निकासी के लिए बड़ा नाला हुआ करता था जिसे नगर परिषद द्वारा बंद करके नाली का निर्माण कराया गया है जबकि यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिससे घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है क्योंकि चारों तरफ पानी जमा हो जाने के कारण घरों के अंदर नमी पहुंच रही है जिससे कि सामान खराब हो रहा है।

भितरवार से – कृष्णकांत शर्मा की खबर

स्कूली बच्चों को घर पहुंचने में उठाना पड़ी परेशानी
Abhishek Agrawal