नगर निगम मुरैना की संयुक्त टीम ने 5 कि.ग्रा. पॉलीथिन जब्त की 
मुरैना 23 अक्टूबर 2021/ शासन के आदेशानुसार अमानक प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंध के निर्वहन के लिये मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड ग्वालियर के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एनपी सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को मुरैना शहर में श्री शेलेश बरैया, सैम्पलर एवं नगर निगम मुरैना की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर लगभग 5 कि.ग्रा. पॉलीथिन जब्त की। पॉलीथिन, प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित है, की सभी लोगों समझाईश दी गई। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
क्र. 249




