भितरवार — नगर परिषद भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर के वार्ड नं 5 में पार्वती नदी के पास बनी गौशाला के पास विगत रात्रि करीब 10 बजे तेज बारिश के चलते 11 केवी की लाइन से चिंगारी निकली और 11 केवी का तार टूटकर नीचे गिर गया जिसमें बिजली के खम्बे के पास बैठी दो निराश्रित गौवंश की तार के टूटने से करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी । जैसे ही आग की चिंगारी वार्ड के रहने वाले लोगों ने देखी तो बाहर निकलकर आये तो दो गाय करेंट की चपेट में आने से सड़क पर दिखी जिस पर तुरंत रहवासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी ।सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली के तार को जोड़ा तब कहीं देर रात्रि करीब 12 बजे बिजली सप्लाई शुरू हुई ।
*पूर्व में भी हो चुका है यहां हादसा -*
आपको बता दे कि इसी जगह पर इसी खम्बे के पास करीब 10 माह पूर्व इसी खम्बे से तार टूटकर गिरा था जिसमे भी एक गाय की पूर्व में मौत हो चुकी है वार्ड वासियों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग से इस खम्बे की शिकायत की गई है बावजूद इसके उनका इस ओर कोई ध्यान नहीँ हैं ।
*गौवंश के नाम पर खर्च लाखों फिर भी सड़क पर गौवंश -*
आपको यहां यह बताना भी आवश्यक होगा कि नगर भितरवार में बनी गौशाला में गौवंश के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रूपये खर्च किये जाते हैं बावजूद इसके सुबह से शाम और शाम से रात तक हम गौवंश को सड़कों पर ही घूमता हुआ देख सकते हैं और प्रतिदिन इन गौवंश के साथ हादसे घटित होते रहते हैं फिर यह लाखों रूपये कहाँ और किस पर खर्च हो रहे हैं जो कि सोचनीय बात है।
भितरवार से – कृष्णकांत शर्मा की खबर




