Breaking दतिया

प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कलेक्टर से चर्चा कर पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्य की ली अद्यतन जानकारी

प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कलेक्टर से चर्चा कर पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्य की ली अद्यतन जानकारी
———————————————————————–
दतिया।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा-त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वााचन एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिले के लिए निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में नियुक्त विजय अग्रवाल ने दतिया पहुंचकर न्यू कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार से भेंट कर जिले में अभी तक त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली।
कलेक्टर श्री कुमार ने इस दौरान बताया कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के दौरान प्रथम चरण में जिले की जनपद पंचायत दतिया में 25 जून को जबकि द्धितीय चरण के रूप में भाण्ड़ेर एवं सेवढ़ा जनपद पंचयतों में 1 जुलाई को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि जिले में जिला पंचायत सदस्य हेतु 107 उम्मीदवार, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 396 उम्मीदवार है। जिसमें दतिया जनपद में 147, सेवढ़ा में 152 और भाण्ड़ेर जनपद पंचायत में 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।कलेक्टर ने बताया कि पंचायतों के निर्वाचन कार्य संपादित करायें जाने हेतु नियुक्त मतदान दल के सदस्यों को दतिया, भाण्ड़ेर एवं सेवढ़ा में प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका है। कानून व्यवथा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की दो संयुक्त बैठके भी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। सेक्टर ऑफीसरों द्वारा भी उन्हें आवंटित मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जा चुका है जिसकी समीक्षा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मतदान दल के सदस्यों को मतदान केन्द्रों तक ले जाने एवं वापिस लाने हेतु उपयोग में होने वाली बसों के ऑपरेटरों की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जाकर जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है।

sangam