नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिन 150 उम्मीदवार ने प्रस्तुत किया पर्चा
——————————————————————
20 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) होगी
——————————————————————-
दतिया।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका निर्वाचन 2022 के जारी कार्यक्रम के तहत् नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिन जिले में 150 उम्मीदवारों द्वारा पार्षद पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों द्वारा पार्षद पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। दतिया में 63 जिसमें 27 पुरूष, 36 महिला उम्मीदवार, बड़ौनी में 34 जिसमें 17 पुरूष, 17 महिला उम्मीदवार, भाण्ड़ेर में 27 जिसमें 11 पुरूष, 16 महिला उम्मीदवार, सेवढ़ा में 12 जिसमें 5 पुरूष 7 महिला उम्मीदवार और इन्दरगढ़ में 14 जिसमें 6 पुरूष, 8 महिला उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल किया।
20 जून को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जायेगी। 22 जून को नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि होगी नाम वापिसी पश्चात् संबंधित रिटर्निग ऑफीसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। जबकि 6 जुलाई को प्रथम चरण के रूप में जिले की नगर पालिका परिषद दतिया एवं नगर परिषद बड़ौनी में प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। जबकि 13 जुलाई 2022 को द्धितीय चरण के रूप में जिले की नगर परिषद सेवढ़ा, भाण्ड़ेर और इन्दरगढ़ में मतदान होगा। 17 जुलाई को प्रथम चरण में डाले गए मतों की मतगणना एवं परिणामों की घोषणा होगी। जबकि 18 जुलाई को द्धितीय चरण में डाले गए मतों की मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जायेगी।



