Breaking दतिया

बड़ौनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को थाना बड़ौनी पुलिस ने गिरफ्तार किया 

पुलिस ने आरोपी से 17 पेटी अंग्रेजी शराब सहित चार पहिया वाहन,लगभग 8 लाख 86 हजार 490रुपए कीमती मशरूका जप्त किया

————————————————————-

दतिया।बड़ौनी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को थाना बड़ौनी पुलिस ने गिरफ्तार किया,पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना बड़ौनी पुलिस ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उनकी तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को मुखबीर की सूचना पर से पार्वती वियर हाउस के पास दतिया रोड़ से आरोपी गौरव कुशवाह पिता राजेश कुशवाह निवासी बग्गीखाना दतिया को चार पहिया वाहन क्र. एमपी-07- जेडसी-8309 से अबैध शराब रखकर बेचने के लिए जाते समय थाना बडौनी प्रभारी दिलीप समाधियां एवं उनकी टीम ने आरोपी को कार व अवैध शराब सहित पकड़ा।आरोपी की कार से इम्पेरियल ब्ल्यू ब्हिस्की शराब के क्वाटरो से भरी 2 पेटी व गोवा बिहस्की शराब के क्वाटरो से भरी हुई 3 पेटी व ब्लेक फोर्ड वियर की 10 पेटी व किंग फिसर वियर की 2 पेटी जिनकी कुल कीमत 86 लाख 490 हजार रुपय एवं एक चार पहिया वाहन एमपी-07- जेडसी -8309 कीमती लगभग 8 लाख रुपए, कुल मशरूका 8,86,490/रूपय कीमती आरोपी के कब्जे से जप्त कर,थाना बड़ौनी पर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला,थाना प्रभारी बड़ौनी निरी.दिलीप समाधिया , सउनि मानसिह, सउनि बलबीर सिह गुर्जर, प्र.आर. रामसिह, प्र.आर. महेन्द्र शर्मा, प्र.आर. रामसेवक यादव, प्र.आर. सोवरन सिह जाट, आर आनन्द शर्मा, आर.योगेन्द्रसिह, आर. चालक रवि पाठक, आर. अंकित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal