
दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन वं एसडीओपी महोदय भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना पण्डोखर पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले आरोपी रामाधार कौरव पुत्र सियाशरण निवासी सोहन थाना पण्डोखर को राखरा रोड मोजा सोहन से गिरफ्तार किया गया,उसके कव्जे एक 315 बोर का कट्टा एक जिंदा राउण्ड जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कारवाई में थाना प्रभारी पण्डोखर रिपुदमन सिंह राजावत, एएसआई. रामजुहार कुशवाह, आर. हरिमोहन कुशवाह सैनिक शशि झारखड़िया की अहम भूमिका रही।




