भितरवार — भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड नं 5 सर्वे नम्बर 60 स्थित अपने निजी भूखंड पर निर्माण कराने के दौरान डॉ जैन को एक दबंग युवक द्वारा बेवजह गाली गलौच करते हुए मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी गयी जिस पर डॉ जैन द्वारा आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर नगर के वार्ड नं 11 में रहने वाले डॉ गणेश राम पुत्र डब्बू राम जैन द्वारा नगर के वार्ड नं 5 के सर्वे नंबर 60 स्थित स्वत स्वामित्व एव आधिपत्य के भूखंड पर निर्माण कराया जा रहा था इसी दौरान आरोपी एण्डल सिंह आ धमका और मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए बोला कि यह भूखंड मेरा है इस पर निर्माण क्यों करा रहा है जिस पर डॉ श्री जैन द्वारा विरोध प्रकट किया तो उक्त आरोपी ने उत्तेजित होकर डॉ जैन के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी जिस पर डॉ गणेश राम जैन द्वारा पुलिस थाने आकर उक्त आरोपी युवक के खिलाफ अश्लील गालियां देते हुए मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया गया है ।
भितरवार संवाददाता कृष्णकांत शर्मा की खबर




