भितरवार — अवैध रूप से मादक पदार्थों के क्रय विक्रय को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क बना हुआ है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ का अवैध रूप से कारोबार करने वाले कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते शनिवार की देर शाम को पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना लगी कि थाना क्षेत्र के ग्राम सहारन की पुलिया स्थित भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग पर अवैध रूप से देशी शराब का विक्रय खुलेआम किया जा रहा है उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा उप निरीक्षक रवि भिलाला के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा मिली सूचना के स्थान पर भेजा और मामले की तस्दीक कराई इस दौरान पुलिस को मुन्ना खान की गुमटी के अंदर छानबीन के दौरान 22 क्वार्टर प्लेन देशी शराब के मिले जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ।पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1500 रुपये है । ।
भितरवार संवाददाता – कृष्णकांत शर्मा की खबर

मौके से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब के किये जप्त


