दतिया: शहर में किसी भी प्रकार की उद्दंडता ना हो इसी के लिए चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान

दतिया शहर में किसी भी प्रकार की उद्दंडता ना हो इसी के लिए लगातार शहर के बाहर शहर के अंदर आने वाले रास्तों पर गाड़ियों की कागजों की चेकिंग अभियान चलाई जा रही है जिसमें गाड़ियों के कागज को चेक किया जाता है यदि गाड़ी के कागज सही पाए जाते हैं तो उस गाड़ी को निकाल दिया जाता है यदि गाड़ी के कागज कंप्लीट नहीं होते ड्राइवर का लाइसेंस नहीं होता है तो उसका कोर्ट का चालन बना दिया जाता है जिससे आईटीओ विभाग के नियमों का पालन नहीं होता है आपको बता दे नईम खान और उनकी टीम के द्वारा चेकिंग अभियान पांच नंबर बंदा असनई के पास चलाया जा रहा है




