Breaking दतिया

Datia@MPउत्कृष्ट विद्यालय में कोबिड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर लगाई जा रही कक्षाएं

उत्कृष्ट विद्यालय में कोबिड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर लगाई जा रही कक्षाएं

————————000—————-👉🏾न बच्चे मास्क लगा रहे न शिक्षक , 👉🏾सोशल डिस्टेंस भी नही रखा जा रहा बच्चो को पढ़ाने में 👉🏾विद्यालय प्राचार्य की अनदेखी लापरवाही आयी सामने ✍🏼✍🏼 पंकज श्रीवास्तव , दतिया ।जिले के सरकारी विधालयो में कोबिड प्रोटोकॉल का कितना पालन किया जा रहा है यह जानने आज हम जिला मुख्यालय पर खुले शासकीय उत्कृष्टता विद्यालय ठंडी सड़क पहुँचे तो यहां जो लापवाही दिखी वह चिंतनीय है। आप तश्वीरें में खुद देख सकते है कि बच्चे किस तरह बगेर मास्क लगाए विद्यालय परिषर में घूम रहे है और कक्षाओं में भी बगैर मास्क लगाए हुए बच्चो को शिक्षा दी जा रही है। एक क्लास में जो तश्वीरें अचानक ली गई तो वहां पढा रहीं शिक्षिका ने खुद भी मास्क नहीं लगा रखा है और बच्चो को भी बगैर मास्क के बैठाकर कक्षा ली जा रही है। एक अन्य कक्षा का जब जायजा लिया गया तो वहां जो दृश्य मिला वह कुछ ऐसा था कि शिक्षिका ने खुद तो मास्क लगा रखा था परन्तु आसपास बच्चो को घेरकर बैठाए हुए थी और बच्चे मास्क नही लगाए हुए थे। इतनी गम्भीर लापरवाही अगर उत्कृष्ट विधालय में बरती जा रही है तो दूरदराज के स्कूलों में क्या हाल होगा । इस मामले में विधालय के प्राचार्य यू के मिहोरिया की लापरवाही सामने आ रही है विधालय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि कोबिड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन किया जाए । जिला शिक्षा अधिकारी महिदय इस प्रकार की गम्भीर लापरवाही पर तुंरत कोइ एक्शन लेंगे ऐसी अपेक्षा है।

hindustan