भितरवार – थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहारन गांव की पुलिया के पास भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग पर लावनकी कला निवासी 25 वर्षीय युवक को तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम लावनकी कला पुलिस थाना करहिया निवासी युवक गजेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह रावत उम्र 25 वर्ष अपनी रिश्तेदारी से भितरवार की ओर आ रहा था तभी भितरवार की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 07 डब्ल्यू 2194 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उक्त युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका उपचार किया गया वहीं घायल युवक की रिपोर्ट पर उक्त वाहन के खिलाफ भितरवार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया ।
भितरवार संवाददाता – कृष्णकांत शर्मा की खबर




