Breaking ग्वालियर

डबरा भितरवार मार्ग नोन नदी पुल से गिरी स्कॉर्पियो, आधा दर्जन घायल

 

भितरवार — भितरवार से डबरा आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी सुबह 6:00 बजे अनियंत्रित होकर नोन नदी पुल से नीचे गिर गई स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें किसानों और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल डबरा में उपचार हेतु लाया गया जहां से उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

हालांकि बताया गया है कि स्कॉर्पियो में सवार यात्रियों में कोई भी हताहत होने की स्थिति में नहीं है पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय ग्वालियर भेजा गया है।

 

*आखिर क्यों होते हैं नोन नदी के पुल पर हादसे….*

 

पिछले 3 साल पहले बनाई गई डबरा से भितरवार सड़क निर्माण कंपनी एमपीआरडीसी द्वारा तैयार किया गया है वही नोन नदी पुल पर रेलिंग ना लगी होने के कारण आए दिन राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं ऐसे हादसे कई बार इस पुल पर हो चुके हैं आज भी प्रशासन और सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है जबकि कोई भी पुल पुलिया बिना रेलिंग के नहीं बनाई जाती वही नॉन नदी पुल पर रेलिंग ना होने से सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है..

 

गनीमत यह समझो कि कोहरा नहीं था कोहरे में और भी बड़ा हो सकता था.. कई हादसे होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाए गए हैं ..आने वाले समय में बड़े हादसे होने की आशंका है जिसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी।

स्थानीय पत्रकारों ने कई बार भीषण सर्दी में कोहरे की धुंध में पुल के संबंध में कई बार मुद्दा उठाया है

वर्ष भर में पशुओं को कई बार घिरते देखा है और ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयासों से बाहर निकाला जाता है कई बार पशु घायल हो जाते हैं कई बार बच जाते हैं प्रशासन की अनदेखी के चलते ये बड़ी लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे को जन्म दे सकती है शासन प्रशासन से गुजारिश है कि इस पुल पर उक्त प्रबंध कर रेलिंग की जल्द से जल्द व्यवस्था करें जिससे जनमानस को दुर्घटना से बचाया जा सकता है ।

 

भितरवार संवाददाता – कृष्णकांत शर्मा की खबर

सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल डबरा में उपचार हेतु भिजवाया —
Abhishek Agrawal