Breaking ग्वालियर

बीएमओ के औचक निरीक्षण में केरुआ सीएचओ मिले अनुपस्थित

भितरवार। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी के बीच बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं शासन की योजना अनुसार मिल रही है या नहीं इसकी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार की दोपहर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबाबू गौड, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मेघ सिंह बघेल एवं बीसीएम जयंत सिंह यादव ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए निकले तो सबसे पहले वह ग्राम केरूआ के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पहुंचे जहां उक्त सेंटर पर बाहर से ताला लटका मिला साथ ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सुरेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अधीनस्थों के द्वारा कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया। साथ ही संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बता दे कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्रोन्नत करते हुए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमारियों का इलाज कराने के लिए गांव से बाहर शहरों के अस्पताल तक ना जाना पड़े, साथ ही इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित अस्पताल खुलने का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी शासन की योजना अनुसार ग्रामीण आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर देखने में आता है कि कभी अस्पताल खुले तो कभी नहीं खुले कभी स्टाफ आया कभी नहीं आया इसी समस्या से दो-चार हो रहे मरीजों का सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं होने के बावजूद भी उपचार कराने से मोहभंग हो रहा है इसी को देखते हुए बीएमओ के द्वारा निरीक्षण करने की कार्रवाई की गई।

भितरवार संवाददाता कृष्णकांत शर्मा की खबर

बीएमओ डॉ गौड़ निरीक्षण करते हुए
Abhishek Agrawal