ठाकुर श्री बिहारी जी मंदिर में फाग उत्सव आज
————————————————————
दतिया । दतिया में होली परवान पर चल रही है शहर के मंदिरों में फाग उत्सव की धूम है। आज दिनांक 26 मार्च 2022 शनिवार को शाम 7 बजे से दतिया के प्राचीन बिहारी जी रोड स्थित ठा श्री बिहारी जी मंदिर फाग उत्सव का आयोजन होगा।ठाकुर श्री बिहारी जी मंदिर में हर वर्ष फाग उत्सव का भव्य आयोजन होता है इस वर्ष भी आज मंदिर परिसर में फाग उत्सव कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भगवान ठाकुर श्री बिहारी जी के साथ भक्तगण पुष्प और गुलाल होली खेलेंगे।इस अवसर पर शाम 7 बजे ठाकुर की आरती की जाएगी जिनके बाद शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायन पं नीरज नयन शास्त्री द्वारा होली के भजनों की प्रस्तुतियां होगी। ठाकुर श्री बिहारी जी मंदिर में आयोजित होने वाले इस भव्य फाग उत्सव को सफल बनाने के लिए मंदिर के पुजारी पं नमन गोस्वामी ने कहा कि सभी भक्त ठाकुर श्री बिहारी जी मंदिर पहुँचकर ठाकुर जी के दर्शन कर पुष्प एवं गुलाल होली के साथ भजन संध्या का आनंद ले। हर वर्ष होने वाले इस आयोजन मे सैकड़ों की तादात में भक्त मंदिर परिसर में पहुंचते हैं।



