दतिया। नगर पालिका लाख दावे करे कि बारिश से पहले शहर की सभी नाले-नालियों की साफ सफाई की जा चुकी है। लेकिन हकीकत कुछ ओर बयां कर रही है। नाले -नालियों की निरंतर साफ सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ज्ञात हो कि रविवार दोपहर से ही दतिया में कभी मूसलाधार तो कभी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। नाले-नालियों की साफ-सफाई नहीं होने व उन पर अतिक्रमण होने के कारण वह चोक हो चुके हैं। जिससे बारिश का पानी सड़क पर तथा लोगों के घरों में घुस रहा है। जिससे आमजन को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। यह दृश्य टेलीफोन कॉलोनी, पंचशील नगर का है जहां निकासी न होने के कारण रोड पर तथा लोगों के घर पर बारिश का पानी भर रहा है। यही हाल शहर की हर कॉलोनी मोहल्लों का है। शहर के वार्ड नंबर 34 गौतम विहार कॉलोनी में लगातार बारिश होने से घरों में। भर गया पानी । दिनारा रोड पुल के ऊपर जाने के लिए बने रास्ते मेब गड्ढे हो गए भर गया पानी निकलने में लोगों को है परेशानी घरों में भरा पानी । बन्द हो गए रास्ते





