ग्वालियर

गरज और चमक के साथ अंचल में हुई झमाझम बारिश

 

भितरवार — वैसे तो मौसम विभाग के अनुसार देखा जाए तो पूरे मध्यप्रदेश में 20 जून तक मानसून आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। यानी कि एक बार फिर लोग जून के महीने में जहां मानसून की धीरे-धीरे सक्रियता निरंतर बढ़ती जाती है ऐसे में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच हीट स्ट्रोक की बीमारी का भी शिकार हो रहे थे। वहीं सड़कों पर तेज धूप के कारण सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक लॉकडाउन सा नजर आने लगा था पशु पक्षियों पर भी मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ रहा था जिसके कारण कई पक्षी भीषण गर्मी के कारण काल कल भी तो हो गए थे ऐसी स्थिति में शुक्रवार की देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गति की हवाओं के साथ जैसे ही बादलों की गड़गड़ाहट हुई और गरज और चमक के साथ पहले रिमझिम हुई फिर उसके बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली ।

भितरवार संवाददाता — कृष्णकांत शर्मा की खबर

बारिश के साथ चलती रही तेज गति की हवाएं

भीषण गर्मी से लोगों को मिली बड़ी राहत
Abhishek Agrawal