सिविल अस्पताल प्रभारी को संस्था को बेहतर करने के लिए दिये निर्देश’
——————————————————
दतिया।सिविल अस्पताल सेंवढ़ा का डॉ. बी.के.वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्थाएं एलटीटी की व्यवस्थाएं भर्ती मरीजों की सुविधा एनआरसी की व्यवस्थाएं आदि देखीं गईं ।डॉ. बीके वर्मा ने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्थाए अच्छी पाई गई एनआरसी में मरीजों को भर्ती करने के लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये गये। भर्ती प्रसूता महिलाओं से सीएमएचओ ने बात की महिलाओं द्वारा संतुष्टि पूर्वक जबाव दिये गये। अस्पताल के स्टाफ को निर्देश दिये गये कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें व उन्हें उचित सुविधाएं प्रदान की जायें। अस्पताल के केम्पस में सभी डॉक्टर/पैरामेडिकल स्टाफ निवासरत रहते हैं। जिसको देखकर सीएमएचओ डॉक्टर वर्मा ने सराहना की। निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल सेंवढ़ा प्रभारी डॉक्टर शरद यादव, ड्यूटी डॉक्टार, डॉ. रविकांत यादव, डॉ. अवकाश राजपूत, डॉ. रामेश्वर शर्मा, फार्मासिस्ट संजय, लेव टेक्निशियन, बीईई मनोज समाधिया उपस्थित रहे।



