Breaking दतिया

एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा लोगों की सुनी समस्याएं

दतिया! एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राजघाट कॉलोनी निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वन टू वन चर्चा की।*साथ ही योगेश सक्सैना को भाजपा संभागीय चुनाव समिति* का सदस्य बनाए जाने पर गृह मंत्री *डॉ नरोत्तम मिश्रा ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी*।इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल, अतुल भूरे चौधरी, *गिन्नी राजा, सद्दन किलेदार, सलीम कुरेशी*, बृजेश दुबे, आकाश भार्गव सहित आदि *भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे*

Abhishek Agrawal