 दतिया:ग्राम पहाड़ी में गोली मारने का मामला सामने आया है यहां एक मजदूर अपनी मजदूरी का पैसा लेने के लिए पहाड़ी गया हुआ था मजदूरी के पैसे मांगने पर उसे गोली मार दी जैसे ही वर्क में गोली घड़ी पूरे ग्राम में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया यहां उपचार जारी है
दतिया:ग्राम पहाड़ी में गोली मारने का मामला सामने आया है यहां एक मजदूर अपनी मजदूरी का पैसा लेने के लिए पहाड़ी गया हुआ था मजदूरी के पैसे मांगने पर उसे गोली मार दी जैसे ही वर्क में गोली घड़ी पूरे ग्राम में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया यहां उपचार जारी है
जितेंद्र पिता रणवीर सिंह रावत उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी, जितेंद्र रावत ग्रामीण क्षेत्र में फटा का ट्रैक्टर चलाता है, और जिन खेतों में समतल नहीं होता है उन खेतों को संथाल बनाते हैं और वह ट्रैक्टर चलाने के साथ-साथ दूसरों के खेतों में भी फटा चलाता है इसी को लेकर, पहाड़ी निवासी छोटा यादव से वह अपने पैसे मांगने के लिए गया हुआ था छोटा यादव से जितेंद्र रावत को ₹5000 लेने थे इसी को लेकर छोटा यादव ने जितेंद्र रावत पर फायर कर दिया गोली सीधी जितेंद्र यादव के दाहिने कंधे मर जा कर घली, गोली चलते ही गांव में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया यहां उपचार जारी है, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है





