Breaking दतिया

दतिया कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश

दतिया।आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लगभग 77आवेदकों की समस्याऐं सुनी और संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य अधिकारीगण उपिस्थत रहे। जनसुनवाई में राजेशवरी ग्राम भदौना तहसील इंदरगढ़ ने आवेदन दिया कि मेरे द्वारा सर्वे क्रमांक 1406 का बटवारा एवं बटाकंन कराया गया था तथा तहसीलदार ने बटाकंन के अनुसार उक्त सर्वे क्रमांक में लाइन डालकर 7 अगस्त 2024 के तरमीम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को आदेशित किया गया था, किन्तु आज दिनांक तक राजस्व निरीक्षण और पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने तहसीलदार इंदरगढ़ को निराकरण के निर्देश दिया। राजेन्द्र सिंह जाटव निवासी ब्रसंगपुरा ने आवेदन दिया कि सर्वे क्रमांक 23 रकवा 0.79 हमारी पुस्तैनी जमीन है जिसका नामांतरण स्व. पिता रामकिशुन की मृत्यु के बाद हो गया था और इस सर्वे नम्बर का राजू जाटव से न्यायालय में केस चल रहा है। लेकिन विनोद विमल मुख्य आरक्षक थाना थरेट द्वारा प्रार्थी राजेन्द्र जाटव को रोजाना थाने बुलाकर गाली गलौच करके परेशान कर रहे है। प्रार्थी को उक्त जमीन अपने विरोधी पक्ष राजू जाटव के नाम करने का दवाब डाल रहे है। कलेक्टर श्री माकिन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को निराकरण के निर्देश दिए।निवासी सीतापुर पनकू जाटव ने आवेदन दिया कि ग्राम आवादी भूमि सर्वे हुआ था, जिसमे सर्वे दल द्वारा उक्त भू-खंड पर गलती से पनकू जाटव के स्थान पर लाली जाटव के नाम दर्ज कर दिया गया है। जिसमें सुधार करवाने की कृपा करें। कलेक्टर श्री माकिन ने एसडीएम दतिया को निराकरण के निर्देश दिए।इसी प्रकार कलेक्टर श्री माकिन ने अन्य संबधित विभागों के आवेदनों पर भी जनसुनवाई की। जिस पर संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए।

Abhishek Agrawal