“जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न।
———————————————————
“शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया ने अंतरजिला युवा उत्सव कार्यक्रम की दस विधाओं में प्रथम रहा
।
———–////———-////————————-
दतिया| युवा उत्सव 2021-22 के तहत अंतर महाविद्यालय जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया दस विधाओं में प्रथम रहा।यह जानकारी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आशुतोष राय द्वारा प्रदान की गई,और आगे संभागीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी साथ में बताया कि छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए,आप महाविद्यालय को नहीं अब दतिया जिले का भी नाम रोशन करेंगे।युवा उत्सव कार्यक्रम 2021-22 में दस विधाओं में प्रथम रहे छात्र-छात्राए जिसमें से श्री सत्येन्द्र दिसोरिया (मिमिक्री),सुश्री समीक्षा दुबे (पक्ष,वाद-विवाद),सुश्री रुही खान (विपक्ष,वाद-विवाद),सुश्री रीना गौतम (एकल गायन), सुश्री वैशाली भार्गव (कार्टून,क्ले मॉडलिंग),सुश्री रानी यादव (कोलाज),सुश्री अंकिता श्रीवास्तव (हास्य नाटिका),श्री सत्येन्द्र दिसोरिया,श्री सुभाष दांगी,श्री दीपक योगी,श्री सूर्य प्रताप पाठक,सुश्री फरीन खान,सुश्री वैशाली भार्गव,सुश्री रुही खान,सुश्री रानी यादव, (एकांकी,समूह गायन),सहित आयोजित प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस अवसर पर डॉ0सुश्री सूर्या शर्मा,प्रो0सुश्री किरण वाला,सहित महाविद्यालय के छात्र/छत्राये उपस्थित रहे।




