हाइपोस्पेडियासिस के मरीजों को चिन्हित कर, ऑपरेशन द्वारा इलाज संपन्न
दतिया/मेडीकल कॉलेज दतिया के सर्जरी विभाग, में माननीय मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी और डीन डॉ दिनेश उदेनिया, के अथक प्रयासों से जन्मजात बीमारियों से पीड़ित मरीजों खासकर, हाइपो स्पेडियास (जिसमे बच्चो में पेशाव का रास्ता लिंग में ना होकर उपर या नीचे होता है) के कई बच्चों को विभाग ने चिन्हित किया तथा , झांसी से विशेष आग्रह पर यूरोसर्जन डॉक्टर जनक राजपूत के मार्गदर्शन में सर्जरी टीम के द्वारा इन बच्चों की सर्जरी संपन्न की गई । विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग डॉक्टर केदार नाथ आर्य ने बताया कि ये काफी नाजुक और जटिल सर्जरी होती हैं जिसमें लिंग को सीधा करना और पेशाब का नया रास्ता बनाना पड़ता हैं।
मरीज को ये ऑपरेशन करवाने का एक बार ही मौका मिलता है एक बार की सर्जरी में ही शत प्रतिशत रिजल्ट देना होता है।
दतिया मेडिकल कालेज में इन बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया, बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने इस अवसर पर कहा कि मेडिकल कॉलेज दतिया में अब जन्मजात बीमारियों का इलाज भी संभव है ।
टीम में डॉ जनक राजपूत, डॉ के एन आर्य , डॉ राजेश बादल, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ मंझलता शाक्य, डॉ डिंपल भदकारिया ,और नर्सिंग स्टाफ ज्योति शामिल थी।
बच्चों के परिजनों ने माननीय गृहमंत्री जी, डीन साहब और सर्जरी टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त किया , जिनके अथक प्रयासों से ये सब संभव हो पाया।
उपरोक्त जानकारी , मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने दी।




