दतिया! टिकिट की मांग को लेकर एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ युवा गहोई सेना दतिया टीम पहुंची गृहमंत्री के पुत्र सुकर्ण मिश्रा के पास दतिया के लोकप्रिय समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी के नेतृत्व मे युवा गहोई सेना के सैकड़ों सदस्य गुरुवार को करीब एक दर्जन चार पहिया वाहन के काफिले के साथ डबरा गृहमंत्री के निवास पहुंचे और समाजसेवी अभय और युवाओं ने युवा भाजपा नेता सुकर्ण मिश्रा व विवेक मिश्रा से भेट की। और समाजसेवी अभय गुप्ता नेताजी ने युवा भाजपा नेता सुकर्ण मिश्रा से आग्रह किया एवं आवेदन पत्र दिया। व दतिया में नगर निकाय चुनाव में जहा गहोई समाज का प्रभाव है वहा पर ज्यादा से ज्यादा टिकिट गहोई वैश्य समाज बंधुओ को दिए जाए और अभय नेताजी ने कहा की गहोई समाज हमेशा से अन्य समाजों के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है। गहोई समाज सभी समाजों को साथ मिलकर आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है। समाज में राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने की पूर्ण क्षमता है। गहोई समाज की क्षमताओ का आकलन कर उन्हे ज्यादा से ज्यादा टिकिट दिए जाये इस अवसर पर भाजपा युवा नेता सुकर्ण मिश्रा ने युवा गहोई सेना दतिया के सदस्यों को टिकिट देने का आश्वासन दिया इस अवसर पर युवा गहोई सेना दतिया के जिलाध्यक्ष स्वप्निल नीखरा,राज सेठ,वासु गुप्ता,अभिषेक मलैया,आयुष गंधी,आशीष गुप्ता,उत्सव,विवेक गुप्ता,धीरज मोर,मामा गुप्ता,आदि अन्य युवा साथी अधिक संख्या मे उपस्थित रहे।



