
दतिया कमलेश साहू सेठी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पर बीरू पुत्र गज्जू प्रजापति निवासी सेवड़ा चुंगी निदान का कुआं दतिया ने 07-06 22 को करीबन 5:20 बजे चिरई पूर्ण माता के नीचे मारपीट का मामले की झूठी और मनगढ़ंत कहानी के आधार पर विभिन्न धाराओं में एफ आई आर कराई । चुनावी दृष्टि कोण से देखते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का विपक्षियों द्वारा उक्त कृत्यों को अमलीजामा पहनाना चालू कर दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है । पार्टी हर परिस्थिति में जमकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।भाजपा की घवराहट स्पष्ट दिखाई दे रही है । कमलेश साहू सेठी की पत्नी राजकुमारी साहू ने कांग्रेस पार्टी साथ आज दिनांक 09-06-22 को दोपहर 1बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मौर्य को ज्ञापन सौंपा कर उक्त प्रकरण में किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच के साथ गिरफ्तारी पर रोक की मांग की । ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीमती राजकुमारी साहू,प्रदेश सचिव गुरुदेव शरण गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा नाहर,पुर्व शहर अध्यक्ष सुरेश झा,जिला महामंत्री रिंकू उर्फ कृष्ण कांत यादव,बरिष्ठ नेता नारायण सिंह बाबूजी,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष दीपेन्द्र पुरोहित,अनिल राज श्रीवास्तव बिक्रम दांगी दतिया,उनाव ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह बघेल, सुनील खटीक,सुनील पांचाल अमरीश बाल्मीक आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे



