Breaking दतिया

खाद लेने आएं किसान आपस में उलझे

दतिया। ब्रेकिंग।

*खाद लेने आएं किसान आपस में उलझे।* बीच सड़क पर किसानों में हुई हाथापाई। *खाद वितरित को लेकर सड़क पर हो रही मारामारी।* खाद लेने के लिए मण्डी में लगी किसानों की लाइन। *खाद वितरण कराने के लिए नहीं की गई सुरक्षा व्यवस्था।* जिला प्रशासन की खाद वितरण व्यवस्था की खुली पॉल। *कालाबाजारी के चलते किसानों को समय पर नहीं मिल पा रही खाद।* जिला प्रशासन के दावे के बावजूद भी जिले में किसान परेशान।

hindustan