Breaking दतिया

दतिया जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल सिविल लाइन पर मासिक बैठक का हुआ आयोजन,बैठक में नवीन शिक्षा सत्र 2025 -26 के विषय पर बिन्दुओं पर चर्चा हुई 

दतिया।शनिवार हाई स्कूल सिविल लाइन दतिया पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया, मासिक बैठक की अध्यक्षा डॉ अनीता शर्मा द्वारा की गई। बैठक में नवीन शिक्षा सत्र 2025 -26 के विषय पर बिन्दुओं पर चर्चा की गई,स्कूल चले हम अभियान के तहत गतिविधियों के बारे में संस्था प्रधानों से फीडबैक लिया गया,बैठक में डॉक्टर अनीता शर्मा प्राचार्य द्वारा सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालय समय पर खुले और समस्त स्टाफ एवं बच्चें नियमित उपस्थित हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए।पीएम पोषण आहार में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं नियमित संचालन हो सभी संस्था प्रधान अवकाश पंजी एवं समस्त प्रकार के रिकॉर्ड संघारित करें एवं सार्थक ऐप पर अवकाश सुबह 10 बजे दर्ज करें।धीरेंद्र परमार बीआरसी ऑफिस दतिया द्वारा सभी संस्था प्रधानों को 3.0 पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया एवं पोर्टल पर कार्य किस प्रकार से करना है यह बताया गया। जन शिक्षक नीरज श्रीवास्तव के द्वारा सभी संस्था प्रधानों को बताया गया की कक्षा एक एवं कक्षा 6 में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें एवं 3.0 पोर्टल पर सभी बच्चों की कक्षा उन्नति दर्ज करें और पी एम पोषण आहार ऐप पर प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाए एवं निशुल्क पाठ पुस्तकें टेस्ट वुक वितरण ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रिसीव‌ कर वितरण की जाएं विद्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए व स्कूल चले अभियान के अंतर्गत गृह संपर्क किया जाए। बैठक में आशीष खरे, मनीराम अहिरवार ,शारदा शरण अहिरवार ,जगदीश कश्यप रवीन्द्र कुमार शर्मा ,मदन मोहन पाठक ,जेंडर मिंज ,पातीराम साहू, राघवेंद्र भार्गव, कृष्ण गोपाल गुप्ता, रत्नेश पटेल, हरगोविंद माधोलिया, रामचंद्र कोली, सतीश गुप्ता, मौनी पस्तोर,भारतीय शर्मा, संध्या सक्सेना, मोनिका बाजोरिया आरती गौतम, हेमलता अहिरवार, डॉ संध्या खरे, उर्मिला सेन, अनीता बाथम सुजाता बौद्ध, राधेश्याम शर्मा, शकुंतला तिवारी, अनीता भगत, आदि संस्था प्रधान उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal