दतिया

इन्दरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर विधायक घनश्याम सिंह की उपस्थिति में नगरीय निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक कौशिक ने ली बैठक 

दतिया। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की पृष्ठभूमि के कार्यकर्ताओं की दावेदारी तथा नगर परिषद इन्दरगढ़ के वार्डों के पार्षद पद के चुनाव को लेकर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह की उपस्थिति, ब्लॉक अध्यक्ष बीके जाटव की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक राजीव कौशिक ने वार्ड वार प्रत्याशियों के बायोडाटा प्राप्त किए तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से सामूहिक एवं वन टू वन चर्चा की। इस दौरान दावेदारों ने बताया कि वह किस तरह मजबूत दावेदार हैं तथा कितने समय से पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बैठक में इन्दरगढ़ नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के दावेदारों से बायोडाटा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर जमा करा लिए गए हैं।विधायक श्री सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बीके जाटव एवं इन्दरगढ़ क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजीव कौशिक द्वारा प्राप्त बायोडाटा की स्कूटनिंग करेंगे। जिसमें नगर परिषद के लिए प्रत्येक वार्ड से सिंगल नाम भेजा जाएगा, किसी वार्ड में दो या अधिक मजबूत दावेदार हैं तो नामों का पैनल भेजा जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में डॉ नारायण दास धाकड़,कोक सिंह पटेल, धीरेंद्र सिंह राठौड़,अनार सिंह यादव, छोटे खा पठान, रमेश खटीक, दशरथ सिंह राजपूत, भीकम सिंह कुशवाहा, सोनू यादव, करन सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र धाकड़, संजय पटवा, रामदास कोरी, कमल सिंह जाटव,सीताराम कुशवाहा, सोनू परिहार, महेश जाटव, मीनू कुशवाहा, मनीष कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal