ग्वालियर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भितरवार अनुभाग के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का हुआ प्रशिक्षण सम्पन्न —

भितरवार — त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवम नगरीय निकाय चुनाव की हवाएं अब तेज हो गयी है। हर तरफ ग्रामीण एवम नगरीय क्षेत्र में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में पंचायत चुनाव को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में सभी संभावित उम्मीदवार जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए सभी प्रकार के दांव पेंच अजमा रहे हैं। ऐसा माहौल अधिकतर चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर दिखाई देता है।ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता साथ शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए अभी से जुट जाएं। ग्राम स्तर के चुनाव में अक्सर देखा जाता है कि चुनावी रंजिश में कई गंभीर घटनाएं बढ़ जाती हैं, खासकर उस समय जब उम्मीदवारों के यहां शराब और कबाब का दौर शुरु हो जाता है।ऐसे में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए निरंतर बाहरी आदमी की देखरेख करें, ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग करें, रुपया पैसा या शराब कबाब के चुनाव के दौरान वितरण पर पैनी नजर रखें। साथ ही बताया कि अधिकतर लोग अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से मतदाताओं पर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं ऐसे लोगों पर निगाह रखें और किसी प्रकार का अपराध घटित ना होने दें। यह बात बुधवार को आदिनाथ पैलेस में ग्वालियर पुलिस लाइन से प्रशिक्षण देने आए आर आई रणजीत सिंह ने भितरवार अनुभाग की सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कही । साथ ही नगर में भी नगरीय चुनाव को देखते हुए नगर एवम अंचल सहित पुलिस को अपराधियों एवम बदमाशो पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही लड़ाकू झगड़ालू प्रवृत्ति के प्रत्याशियों के बांड भरवाने के निर्देश भी प्रशिक्षण में दिए। इस दौरान प्रमुख तौर पर भितरवार एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा सहित अनुभाग भितरवार के समस्त पुलिस कर्मियों को शस्त्र प्रशिक्षण कराया गया। और बताया कि किस तरह के माहौल में शस्त्रों का कैसे प्रयोग करना है। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण, बलवा नियंत्रण के बारे टियर गैस, आशू गैस आदि शस्त्रों के उपयोग के संबंध में बारीकी से जानकारी दी।

 

*ये रहे मौजूद -*

प्रशिक्षण में एसडीओपी अभिनब कुमार बारंगे , भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा , बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार , बेलगड़ा थाना प्रभारी शिशिर तिवारी , चीनोर थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा सहित समस्त थानों का पुलिस बल उपस्थित रहा ।

 

भितरवार संवाददाता — कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal