दतिया भांडेर में नगर परिषद के टिकट संवन्धी मीटिंग आज दिनांक 8-6-22 को कांग्रेस कार्यालय भांडेर में नगर परिषद के चुनाव को लेकर टिकट वितरण के सम्बन्धित मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से प्रत्येक बार्ड में टिकट वितरण किये जाए जिससे भांडेर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की विजय प्राप्त कर 2023 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सरकार बना सके। उक्त बात ब्लॉक अध्यक्ष केवल सिंह यादव ने कहीं। मीटिंग में बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर विचार विमर्श किये कार्यक्रम की अध्यक्षता भांडेर ब्लॉक अध्यक्ष केवल सिंह यादव ने की बैठक में राकेश सिंह सेंगर प्रतिपाल सिंह सेंगर,नारायण सिंह बाबूजी,प्रभू दयाल जौहरे,मुकुट सिंह यादव,जगदीश शुक्ला, रामकुमार मांमोलिया,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,जगदीश पाराशर, रामपाल सिंह सेंगर गोविंददास पाल,रज्जाक ख़ान,स्वाम गुवरेले,नासिर खान,लतीफ फोटो ग्राफर,विल्लू मन्सूरी,कल्लू उपाध्याय,मोहम्मद आमिद आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे



