Breaking ग्वालियर

भितरवार हरसी मार्ग पर लगी अज्ञात कारणों के चलते आग

भितरवार –भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग स्थित नहर के समीप रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी, और आग की लपटें भीषण गर्मी और गर्म तेज हवा के चलते फैलने लगी। जिसके कारण सड़क से निकल रहे लोग भयभीत हो गए। और आग के डर से यातायात बाधित होता दिखा वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने आग लगने की सूचना फायरबिग्रेड को दी तब कहीं जाकर फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर पढ़ती आग पर काबू पाया। वहीं लोगों की माने तो यह आग तेज गर्मी के चलते बिजली के खम्बो के तारों से निकली चिंगारी की बताई जा रही है , गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ । क्योंकि जिस जगह पर विकराल रूप लेकर आग दहक रही थी उससे 25 से 30 कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप था। जहां बड़ी घटना घटित हो सकती थी। लेकिन आवागमन से प्रभावित हुए लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी जिससे फायर बिग्रेड ने विकराल रूप लेकर बढ़ती आग पर समय रहते काबू पा लिया। और किसी भी प्रकार की बड़ी घटना घटित होने से बचा ली।

भितरवार संवाददाता — कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal