
दतिया। रील बनाकर हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपी को चिरूला पुलिस ने पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नितिन भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 जनवरी को लकी ढाबा डगरई टोल प्लाजा के पास की वीडियो रील वायरल हुई थी। वायरल रील बीडियो के आधार पर पिस्टल दिखा कर रील वना रहे फूल सिह निवासी रावतपुरा की तस्दीक कर फूल सिह यादव द्वारा आग्नेय शस्त्र उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक लहरा रहा था जिससे मानव जीवन संकटापूर्ण हो रहा था, वायरल वीडियो के आधार पर 24 जनवरी को फूल सिह यादव निवासी रावतपुरा के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध किया गया। दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प आरोपी फूल सिह पुत्र श्रीलाल यादव निवासी रावतपुरा को गिरफ्तार कर आरोपी से पिस्टल जप्त की गई वाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे उनि नितिन भार्गव थाना प्रभारी चिरूला एवं थाना स्टाप की सराहनीय भूमिका रही।




