ग्वालियर

पर्यावरण दिवस पर महंत अनिरुद्ध वन महाराज ने दिया युवाओं को सन्देश —

भितरवार — पर्यावरण दिवस पर महंत अनिरुद्ध वन महाराज ने दिया युवाओं को सन्देश —

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धूमेश्वर धाम के महंत श्री महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनिरुद्ध वन महाराज जी ने भक्तों एवम श्रद्धालुओं संदेश देते हुए कहा कि — युवा पीढ़ी को पौधरोपण के लिए आगे आना चाहिए और अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए , केवल पौधरोपण के फ़ोटो खिंचवाने से काम नहीं चलेगा बल्कि हमें पौधरोपण किये गए पौधे की वर्ष भर देखभाल भी करना जरूरी है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण दिवस एक त्यौहार की भांति मनाना चाहिए और आस-पड़ोस के सभी लोगों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । जिससे हमारी प्रकृति हरी भरी होगी ।

 

भितरवार से — कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal