बड़ौनी थाना पुलिस को मिली सफलता,2 हथियार बंद बदमाशों कब्जे से 11 अवैध हथियार, 10 जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
,
—————————————————————–
हथियार बंद बदमाशों का पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में किया घटना का खुलासा
——————————————————————–
दतिया।गोपालपुरा तिराहे से पकड़े गए 2 हथियार बंद बदमाशों की निशानदेही पर 11 अवैध हथियार, 10 जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद कर पकड़े गए बदमाश आदर्श यादव और दीपक उर्फ करीला यादव ने जान से मारने की नियत से धर्मेन्द्र यादव को मारी थी गोली। पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में सूक्ष्मता से विवेचना एवं विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि घटना आदर्श यादव पुत्र विनय यादव निवासी बडोनी दीपक उर्फ करीला यादव पुत्र स्रूरप यादव निवासी बडोनी के द्वारा गठित की गई है प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आदर्श यादव और दीपक उर्फ करीला यादव की लगातार तलाश की जा रही थी कल दिनांक 28 l3l 2022 को मुखबिर तंत्र व से सूचना मिलते ही गोपालपुरा तिराहे के पास से घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिन पर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमो लेख पर आरोपी दीपक करीला यादव की निशानदेही से आरोपी के घर कस्बा बडोनी एक देसी कट्टा 315 बोर एक जिंदा रावण तथा एक खाली खोखा मोबाइल जप्त किया गया आरोपी आदर्श यादव की निशानदेही से उसके घर से एक सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर की अधिया 6 देसी कट्टा 32 बोर की दो रिवाल्वर 315 बोर के चार जिंदा राऊड 32 बोर के जिंदा राउंड 1 बुलेट मोटरसाइकिल एक मोबाइल विधिवत जप किया गया आरोपी प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गई इनकी रही भूमिका कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर उपनिरीक्षक बंदना शाक्य ,राजेंद्रें सिंह पुटठा राम सिंह राजू गुर्जर हेमंत सिंह सूरज यादव भूपेंद्र सिंह की एवं भूमिका रही। वही बड़ौनी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर की कार्यवाही की प्रशंशा की।पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ौनी पुलिस को 20 हजार का इनाम की घोषणा की।




