Breaking दतिया

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधि महाविद्यालय में भारतीय संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

*आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधि महाविद्यालय में भारतीय संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न*।
——————///—————-///—————
दतिया|शासकीय विधि महाविद्यालय में भारतीय संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय पी.जी.कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 डी.आर.राहुल के संरक्षता में और अपर जिला न्यायाधीश श्री अजय कांत पांडे, एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश रावत की उपस्थिति में आज दिनांक:13.11.2021 को आयोजित किया गया।
जिसमे विधि प्रथम, दृतीय, तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में पक्ष के लोगो का यह तर्क था कि प्रेस की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1)(ऐ) में एक आम नगरिक की भाती दी गई है और उस पर प्रतिबंध अनुच्छेद 19 (2) में मौजूद है।
जबकि विपक्ष के लोगो ने तर्क दिया कि प्रेस को अलग से स्वतंत्रता देने की क्या आवश्यकता थी।क्योंकि प्रेस में संपादक व पत्रकार ही रहते है।जोकि एक नागरिक है।ओर उन्हें स्वतंत्रता 19 (1) ऐ में दी गई।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री अजय कांत पाण्डे जी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए इस तरह के कार्यो को प्रोसाहित किया,और कहा कि आप लोगो ने लीडिंग केसेस में माध्यम से अपने अपने पक्ष रखे।जो यह दर्शता है,की आप अपने पठन पाठन के कार्यो को कितने सुचारू रूप से कर रहे है।वही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश रावत द्वारा बताया कि यह विषय पहले से ही विवादित रहा है,और आज भी हम किसी निष्कर्ष तक नही पहुँच सके।वही महाविद्यालय के प्राचार्य आशुतोष राय ने कहा कि यह एक ऐसा विषय है,कि जब भी इन पर कोई वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित होती है,तो वह ज्वलन्त मुद्दा ही लगती है।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो0 डॉ0 सूर्या शर्मा द्वारा किया गया गया।उक्त प्रतियोगिता में श्री बृजमोहन शर्मा क्रीड़ाधिकारी,श्रीमती सांध्य गुप्ता ग्रंथपाल,पक्ष में रमा प्रजापति,लक्षणम प्रसाद,रोहित अहिरवार,रक्षा जाटव, समीक्षा दुवे,एवं विपक्ष में शालिनी गुर्जर, रूही वानो, आयुष लिटोरिया,सत्येन्द्र दिसोरिया,दीपक योगी सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र/छत्राये उपस्थित रहे।

hindustan